Betul Ki Taja Khabar- समर कैंप में शामिल हुए प्रख्यात शिक्षाविद् पं.कांतु दीक्षित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

(प्रतिभाओं का चयन, प्रोत्साहन एवं संरक्षण हम सबका दायित्व है)
सकारात्मक सोच सफलता में सहायक होती हे।
गुरु ज्ञान को आचरण में उतारने का कार्य करता हे
l

Betul Ki Taja Khabar/घोड़ाडोंगरी :- सीएम राइज विद्यालय के 10 दिवसीय समर कैंप के आठवें दिन प्रथम सत्र में मुख्यअतिथि के रूप में पधारे प्रख्यात शिक्षाविद् पंडित कांतु दीक्षित एवं अग्रसेन विनायक स्कूल के डायरेक्टर समाजसेवी अनिल राठौर। राष्ट्रीय ध्वज ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं भजन पश्चात शाला के प्राचार्य विवेक तिवारी द्वारा शिक्षाविद पं.कांतु दीक्षित, एवं अनिल राठौर जी का तिलक लगाकर एवं भगवतगीता भेंट कर स्वागत किया । इसके पश्चात योग विद्या का सत्र प्रारंभ किया गया । सत्र के बाद मुख्य अतिथि पं.कांतु दीक्षित ,अनिल राठौर का उद्बोधन हुआ ।अग्रसेन विनायकम् स्कूल के डायरेक्टर समाजसेवी अनिल राठौर द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय की व्यवस्थाओ को देखकर कहा कि यह विद्यालय प्राइवेट विद्यालय से भी ज्यादा सुविधा संपन्न है इस कार्य में निश्चित रूप से प्राचार्य एवं स्टाफ का कार्य परिलक्षित होता है l शिक्षाविद पं.कांतु दीक्षित ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक एवं बल्ब के आविष्कारक थॉमस अल्वा एंडरसन के सफल होने की कहानी एवं सफल होने में उनकी मां का योगदान बच्चों के साथ साझा किया । इसके पश्चात उन्होंने कहा कि एक आदर्श शिक्षक में सत्संग, अनुभव एवं पर्यटन के गुणों का समावेश होना चाहिए व विद्यार्थियों को भी परिचित कराना चाहिए ।

शिक्षा में विद्यार्थी की उम्र के अनुसार चाइल्ड साइकोलॉजी, एजुकेशन साइकोलॉजी, सेक्स साइकोलॉजी का भी ज्ञान दिया जाना चाहिए जिससे विद्यार्थी गलत रास्ते पर ना चले एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अध्ययन कर सके ।उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति की सफलता उसकी सकारात्मक सोच पर निर्भर करती है ।अंतर्मुखी प्रतिभाओं को विद्यार्थियों में पहचान कर उन्हें प्रोत्साहन एवं संरक्षण देना हम सब का दायित्व है । शिक्षक ज्ञान को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में बांटने का काम करता है एवं गुरु ज्ञान को आचरण में उतारने का कार्य करता है। शिक्षक बाद में गुरु बनता है एक इंजीनियर को रिजल्ट तुरंत मिलता है लेकिन एक गुरु को रिजल्ट कई वर्षों में मिलता ।

नगर परिषद भैंसदेही में RTI की जानकारी देने में लापरवाही

शिक्षाविद पं.कांतु दीक्षित एवं अनिल राठौर जी द्वारा समर कैंप के विभिन्न विधाओं जाकर हो रहे है कार्यों का अवलोकन किया एवं विद्यार्थियों से चर्चा की । उपस्थित अतिथियों ने रसायन शास्त्र,भौतिक शास्त्र, एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला देखी जहां छात्रों द्वारा अतिथियों का ब्लड टेस्ट , ब्लड प्रेशर भी नापा गया । पुस्तकालय कक्ष, ब्यूटी वैलनेस ,सिलाई मशीन,क्लेआर्ट, पेंटिंग एवं नृत्य सीख रहे छात्रों से चर्चा भी की । आयोजित किया जा रहे समर कैंप की व्यवस्थाओं एवं विद्यालय की व्यवस्थाओ को देख शिक्षाविद पं.कांतु दीक्षित, समाजसेवी अनिल राठौर जी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की । सीएम राइज के प्राचार्य विवेक तिवारी द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में शाला के शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं 450 छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Comment