पुलिस ने मार्ग पर खड़े वाहन हटाए, शाम को प्रतिदिन होता है ट्रैफिक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                           जाम चालानी कार्यवाही नही करने से मार्ग के किनारे खड़ी कर देते हैं कार

Betul Samachar/मुलताई। नगर के मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों ओर वाहन खड़े करने से प्रतिदिन ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। रविवार भी कुछ लोगों ने जयस्तंभ के आगे मार्ग के किनाने कार खड़ी कर देने से ट्रेफिक जाम की स्थिति बनती रही तथा लोग परेशान होते रहे। इधर ट्रेफिक जाम होने पर वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने कार हटवाई जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ। पुलिसकर्मियों द्वारा कार चालकों को समझाईश देकर जाने दिया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मार्ग के किनारे कार खड़ी कर चले जाते हैं। मार्ग संकरा होने के कारण जयस्तंभ चौक की मोड़ पर वाहनों की कतारें लग जाती है। रविवार साप्ताहिक बाजार होने से मुख्य मार्ग पर पहले से ही भीड़ थी इस दौरान कुछ कार चालकों ने वाहन खड़े कर दिए जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

वर्षों बाद रूकेगा जलाशय में पानी, लोगों को निस्तार की मिलेगी सुविधा

अवागमन करने वाले लोगों ने बताया कि चार पहिया वाहन मार्ग पर खड़े नही किया जाना चाहिए। पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों का चालान बनाना आवश्यक है ताकि भविष्य में लोग पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ें करें। उन्होने बताया कि कार्यवाही नही होने से बाहरी लोग भी वाहन खड़े कर चले जाते हैं जिससे अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं तथा कई बार तो ट्रेफिक जाम में एंबूलेंस और फायर ब्रिगेड के भी वाहन फंस जाते हैं जिससे आवश्यक सुविधाएं भी प्रभावित हो जाती है। नगर पालिका द्वारा मस्जिद के पास पुराने अस्पताल की भूमि पर पार्किंग स्थल बनाया गया है इसके बावजूद लोग मार्ग के ही बाजू वाहन खड़े करने से नहीं चूकते।

Leave a Comment