Accident News: टैंकर और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     बुका खेड़ी डैम के पास हुई टक्कर, आयशर वाहन पलटा कोई जनहानि नहीं


Accident News/मुलताई (सलमान शाह ):- छिंदवाड़ा मार्ग पर बुकाखेड़ी डैम के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब टेंकर और आयशर वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयशर वाहन पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप गोहिते के अनुसार, टेंकर मुलताई से छिंदवाड़ा की ओर दुनवा डीजल ले कर जा रहा था, जबकि आयशर वाहन छिंदवाड़ा से मुलताई परचून भर कर आ रहा था। अचानक सामने से आयशर ने टेंकर को टक्कर मार दी जिससे आयशर वाहन पलट गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क को साफ किया गया और यातायात सामान्य हुआ। दुर्घटना की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है l

Read Also:- उदामा के जंगलों से पैदल कत्लखाने जा रहे 31 गौवंश पकड़ाए

Leave a Comment