बिसनूर में तेज हवा एवं आंधी से पेड़ हुए धाराशाई, मंदिर क्षतिग्रस्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई। ग्राम बिसनूर में बुधवार तेज हवा एवं आंधी के साथ बारिश हुई जिससे कई पेड़ धाराशाई हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के बाद तेज हवाएं चलने लगी जिन्होने देखते ही देखते आंधी का रूप ले लिया। तेज आंधी से वर्षों पुराने पेड़ गिरे जिसमें एक पेड़ गिरने से हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। तेज हवा एवं आंधी के साथ बारिश भी लगभग आधे घंटे तक चलती रही। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर के बाद मौसम खराब हो रहा है तथा तेज हवाएं चल रही है लेकिन बुधवार को आंधी आने से लोगों के घरों के छप्पर एवं टीन भी उड़े जिससे आर्थिक क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह से बिसनूर क्षेत्र में तेज धूप के कारण भीषण गर्मी एवं उमस हो रही है लेकिन दोपहर के बाद मौसम बदल रहा है तथा आसमान पर काले काले बादल छाने के बाद बारिश हो रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं गांव में लगने वाला बाजार भी प्रभावित हो रहा है।

BETUL NEWS: मुलताई की जूनियर सॉफ्टबॉल टीम इंदौर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

Leave a Comment