पशुओं से हमें दूध, दही, घी जैसा पोषण तो मिलता ही है, साथ ही खेती के कामों में भी उनकी अहम भूमिका होती है. इसलिए ये भी ज़रूरी है कि पशु स्वस्थ रहें. लेकिन मौसम बदलने के साथ अक्सर पशुओं में भी बीमारियां फैलने का खतरा रहता है.
इसी सिलसिले में IMD (India Meteorological Department) ने जानकारी दी है कि मानसून देश में आ रहा है, जिसके साथ गाय, भैंस और मुर्गियों में बीमारी फैलने की आशंका है. इन्होंने न सिर्फ बीमारियों के नाम बताए हैं बल्कि बचाव के उपाय भी सुझाए हैं. आइए जानते हैं बरसात के मौसम में पशुओं को कौन सी बीमारियां हो सकती हैं और उनसे बचने के लिए क्या उपाय बताए गए हैं.
बारिश में पशुओं को इन बीमारियों का खतरा
मौसम तेजी से बदल रहा है. कुछ समय पहले कड़ी धूप थी. अब थोड़ी ठंडक है. लेकिन दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी बरकरार रहती है. ऐसे में पशुओं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा. पशुपालकों के लिए IMD ने बताया है कि इस मौसम में संक्रामक रोग फैल सकते हैं. जिनमें FMD (Foot and Mouth Disease), ब्लैक क्वार्टर (Black Quarter) और HS (Haemorrhagic Septicaemia) जैसी बीमारियों का खतरा बताया गया है.
Read Also: Nissan Magnite SUV: स्टाइलिश और फीचर्ड लो बजट SUV निसान मैग्नाइट,देखिये कीमत
बीमारी से बचाव के उपाय
इससे बचने के लिए पशुपालकों को अपनी गायों और भैंसों का टीकाकरण करवाना चाहिए. साथ ही, कीड़े मकोड़ों से बचाव के लिए उन्हें दवा भी पिलाई जा सकती है. इस तरह बीमारी फैलने से पहले ही सतर्क हो जाएं. पशुओं के रहने की जगह की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें.