Betul Samachar – नर्सिंग कॉलेज घोटाले मे दोषियों पर कार्यवाही की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / चिचोली :- मध्य प्रदेश मे हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चिचोली तहसील कार्यालय में राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है l

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय आर्य ने ज्ञापन देकर बताया कि मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी बड़ा घोटाला हुआ है जिससे अस्तित्वहीन नसिगं कालेजो की मान्यता एवं नर्सिंग कॉलेज से संबंधित छात्राओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने की घटना विस्तृत रूप से उजागर हुई है जिसके कारण मध्य प्रदेश के लाखों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है जिसमें प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री से लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बड़ेबडे सहित अन्य कर्मचारियों की संलिप्ता उजागर हो रही है l कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए गए ज्ञापन में प्रदेश में हुए नसिंग घोटाले जैसे कलंक की संपूर्ण निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है l ज्ञापन सौपते समय ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय आर्य , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल किशोर आर्य, रमेश मालवी, राजकुमार सोनी जितेंद्र पटेल,पूर्व पार्षद रुपेश आर्य , पार्षद सुरेश आर्य ,पार्षद रोहित आर्य, दीपक शेषकर ,चंचल आर्य ,नवनीत आर्य ,सहित बड़ी सख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे l

यह भी पढ़िए Betul Ki Khabar – नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन एवं समाज को जागरूक करने के लिये शाहपुर पुलिस हुई पूरी तरह से तैयार

Leave a Comment