Crime News: बंद कमरे का ताला तोड़कर वायर चोरी करने वाले दो आदतन चोर गिरफ्तार – लाखों का मशरूका जप्त

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News:- दिनांक 21.06.2025 को फरियादी कृष्णमोहन उर्फ जिम्मी मिश्रा निवासी खंजनपुर, बैतूल द्वारा थाना चिचोली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पिता श्री रंजनीकांत मिश्रा के नाम से कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय है, जिसकी देखरेख वे स्वयं करते हैं। चिचोली में निर्माणाधीन उत्कृष्ट छात्रावास का ठेका उनके पास है, जिसमें बिजली फिटिंग का कार्य चल रहा था।

फरियादी ने बताया कि दिनांक 08.06.2025 को वे प्रातः 09:30 बजे साइट निरीक्षण हेतु छात्रावास पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि उनके जान-पहचान के पवन विश्वकर्मा एवं नितिन विश्वकर्मा एक काले रंग की स्कूटी से छात्रावास से वायर के बंडल बोरी और कार्टन में रखकर ले जा रहे थे। फरियादी द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, किंतु वे वायर लेकर भाग निकले। जब फरियादी ने निर्माण स्थल पर पहुँचकर कमरे की जांच की, तो पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और लगभग 29-30 बंडल वायर गायब थे, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,40,000 थी।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिचोली में
अपराध क्रमांक: 376/25
धारा – 331(3), 305(क) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच में महत्वपूर्ण सफलता:

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों और टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इनमें काले रंग की स्कूटी पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में सामान ले जाते हुए देखा गया। मुखबिर सूचना एवं फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. पवन उर्फ प्रवीण पिता अशोक विश्वकर्मा, उम्र 33 वर्ष, निवासी खंजनपुर, बैतूल
  2. नितिन पिता दिलीप विश्वकर्मा, उम्र 36 वर्ष, निवासी भारत भारती, बैतूल

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की है। साथ ही, उन्होंने पूर्व में बैतूल और आसपास के क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं।

Betul Local News: मलेरिया जन जागरूकता रथ को हरी झंडी

बरामद मशरूका:

15 बंडल बिजली फिटिंग के वायर, अनुमानित कीमत ₹1,35,200

काली रंग की स्कूटी, कीमत ₹90,000
कुल बरामद मशरूका: ₹2,25,200/-

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका:

थाना प्रभारी चिचोली निरीक्षक हरिओम पटेल, उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी, सउनि प्रीतमसिंह राजपूत, प्रआर 289 सुनील राठौर, प्रआर 458 विक्रम, आर 155 मनीष, आर 65 आकाश एवं मआर 119 पूनम की सराहनीय भूमिका रही।

जारीकर्ता:
जनसंपर्क अधिकारी
पुलिस विभाग, बैतूल

Leave a Comment