KTM के परखचे उड़ा देगा Yamaha की धांसू बाइक, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Yamaha MT-15 Version 2.0 कलर्स ऑप्शन में आपको सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक जैसे शानदार कलर मिलते है

स्टाइलिश ग्राफिक्स इसकी अग्रेसिव स्टाइल और स्पोर्टी लुक में चार चाँद लगाते है

नए ज़माने के यंग लड़को के लिए ये बाइक बेस्ट होगी जिसमे काफी यूनिक लुक देखने को मिलता है

इसमें आपको काफी पॉवर फुल इंजन मिलता है जो की लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व के साथ 155 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन

पीक पावर और 7,500 RPM पर 14.1 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और वही 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है

न्यू Yamaha MT-15 Version 2.0 की कीमत के बारे में बात की जाए तो यामाहा एमटी 15 की शुरुवाती कीमत 1,67,200 है

ये स्पोर्टी लुक बाइक तीन वेरिएंट में आती है जिसमे Yamaha MT-15 एसटीडी, Yamaha MT-15 डीलक्स, Yamaha MT-15 मोटोजीपी एडिशन आता है

140 mm का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।