मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में नगर के साथ ग्रामीण अंचल में भी हुआ पौधारोपण
Betul Samachar/मुलताई। सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में आयोजित हो रहे मां ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के चतुर्थ दिन रविवार को नगर के साथ ग्रामीण अंचल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। पौधारोपण अभियान के प्रारंभ में कार्यक्रम में उपस्थित विधायकों और अन्य अतिथियों ने पौधों का पूजन किया और उसके उपरांत पौधारोपण किया।रविवार को नगर के पीएमश्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक प्रांत पर्यावरण संयोजक शिवशंकर जी , मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ,बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार , नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने रोपित किए जाने वाले पौधों का पूजन किया। कार्यक्रम में न्यास के सदस्यों ने बताया सूर्यपुत्री तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा बीते 9 वर्षों से मां ताप्ती के श्री क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर ताप्ती उपवन स्थापित किए गए हैं। इसी क्रम में इस वर्ष पीएमश्री कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में ताप्ती उपवन निर्माण का संकल्प लेकर पौधरोपण किया जा रहा है। सूर्यपुत्री मां ताप्ती के जन्मोत्सव को केवल एक धार्मिक पर्व के रूप में न मनाकर, उसे समाज सेवा, पर्यावरण चेतना और सांस्कृतिक पुनर्जागरण से जोड़कर एक नया और सार्थक रूप दिया गया है। मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहल पर चल रहे “मेरा गांव, मेरा तीर्थ सप्ताह” के अंतर्गत आसपास के गांवों में यह उत्सव एक जनआंदोलन जैसा बनता जा रहा है। कार्यक्रम में मोहन नागर ने कहा तीर्थ केवल मंदिर नहीं, हमारी धरती, जल और वायु भी पूजनीय हैं। ताप्ती जन्मोत्सव अब प्रकृति पूजा का प्रतीक बन गया है।
Crime News: बंद कमरे का ताला तोड़कर वायर चोरी करने वाले दो आदतन चोर गिरफ्तार – लाखों का मशरूका जप्त
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत पर्यावरण संयोजक शिवशंकर ने कहा
वर्तमान परिवेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना हम सबका नैतिक दायित्व है । मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा “ताप्ती उपवन” अभियान के माध्यम से जो पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है वह अनुकरणीय है। कार्यक्रम में विधायक हेमंत खंडेलवाल ,चंद्रशेखर देशमुख सहित अन्य वक्ताओं ने कहा ताप्ती जन्मोत्सव के दौरान न्यास द्वारा गौ संरक्षण, स्वच्छता अभियान पौधारोपण समरसता को लेकर जो गतिविधियां चलाई जा रही है उससे
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को, बल्कि ग्राम्य चेतना, पर्यावरण प्रेम और सामूहिक उत्तरदायित्व को भी जीवंत करता है।कार्यक्रम में अतिथियों ने न्यास के सदस्यों और नागरिकों के साथ पौधारोपण किया। वही रविवार को न्यास की ग्रामीण समितियो के कार्यकर्ताओ ने भी अपने-अपने ग्रामों में ग्रामीणों को सहभागी करते हुए पौधारोपण किया।