BETUL NEWS: सावंगी पंचायत में दी जा रही निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

एमबीए शिक्षित महिला सरपंच की जागरूकता से बच्चों को मिल रहा लाभ

BETUL NEWS/मुलताई । प्रभात पट्टन विकास खंड की सावंगी पंचायत में महिला सरपंच की जागरूकता से युवाओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त हो रही है जिससे गांव के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में जहां पंचायते निर्माण कार्य, रोड, नाली को अधिक तव्वजो देती है वही सावंगी ग्राम पंचायत की सरपंच सुजाता राऊत ने शिक्षा के क्षेत्र में एक उदहारण पेश किया है। समुदायक शिक्षा केंद्र के माध्यम से यहाँ ग्राम के बच्चो को मुफ्त में कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा केंद्र सभी संसाधनों से परिपूर्ण है जहा कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, प्रोजेक्टर, लाइब्रेरी उपलब्ध है। सरपंच सुजाता पंकज राऊत ने बताया की इस शिक्षा केंद्र में प्रतिदिन 100 बच्चे कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करते है . भविष्य में यहाँ इंग्लिश स्पीकिंग और स्पर्धा परिक्षा की तैयारी भी की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन का उन्हें इस केंद्र हेतु सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। जिले में यह एक मात्र ऐसी पंचायत है जो लीक से हटकर कार्य कर उदहारण पेश कर रही है। ग्रामीणों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया की हमारी सरपंच एम बी ए है और ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए काफीे मेहनत कर रही है।

Betul Ki Taja Khabar: ग्रीन मुलताई समिति ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे

Leave a Comment