- स्कूलों में विद्यार्थियों का शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित कराएं
- उद्यानिकी फसलों की गिरदावरी 2 दिन में पूर्ण की जाएं
- समय सीमा की बैठक आयोजित
Betul Ki Khabar/भीमपुर (मनीष राठौर):-कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रम और समसामयिक मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी विभागीय योजनाओं में प्रगति लाएं और शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सभी बीएमओ को बाल मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर और एनीमिया के वास्तविक डाटा को अद्यतन करने और इनमें कमी लाने के लिए व्यवस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। सभी नायब तहसीलदार और पटवारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में सभी उद्यानिकी फसलों की आगामी 2 दिनों में गिरदावरी पूर्ण कराएं।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को शत प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाला त्यागी बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें प्रवेश दिलाएं। इसी प्रकार शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के प्रकरणों का भी शत प्रतिशत निराकरण किया जाए। कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रहें। उन्होंने सभी विभागों को पदोन्नति नीति के तहत डीपीसी की बैठक कर कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिए जाने के भी निर्देश दिए।
भीमपुर ब्लॉक की ग्रेवल सड़कों की जांच के निर्देश
कलेक्टर सूर्यवंशी ने भीमपुर ब्लॉक में निर्मित ग्रेवल सड़क की शिकायत की जांच करने के निर्देश एसडीएम भैंसदेही को दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराएं। उन्होंने हिट एंड रन के लंबित प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों की प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिला अग्रणी
बैठक में बताया गया कि आरसीएमएस में दर्ज राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को इसी प्रकार प्रगति बनाएं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भू अर्जन के प्रकरण और वन व्यवस्थापन के प्रकरणों का भी शीघ्रता से निराकरण कराएं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को वसूली में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण
कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी विभागों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौध रोपण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण उपरांत अंकुर एप पर फोटो भी अनिवार्य रूप से अपलोड की जाएं। उन्होंने उप संचालक कृषि को प्लानिंग कर प्राकृतिक खेती का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
Read Also:- Betul Ki Taja Khabar- भैंसदेही की पूर्णा नदी घाट का हुआ कायाकल्प
शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर सूर्यवंशी ने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देने की हिदायत दी बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें