स्कूल स्टाफ एवं सामाजिक बंधुओ ने दी बधाई
Betul Ki Taja Khabar: आठनेर स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के पद से सेवानिवृत श्री महेश जी सोनी की धर्मपत्नी श्रीमती मंगला सोनी आज शिक्षिका के पद से सेवानिवृत हुई जिन्हें स्कूल स्टाफ एवं सामाजिक बंधुओ ने इस अवसर पर बधाई दी और उनकी दीर्घ आयु की कामना की है l इस अवसर पर स्कूल स्टाफ द्वारा माध्यमिक शाला के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रीमती सोनी मैडम को सेवानिवृत्ति पर स्कूल स्टाफ ने बधाई दी एवं उनकी दीर्घ आयु की कामना की इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक आशीष नामदेव ने बताया कि मैडम की प्रथम नियुक्ति 11/3/ 1984 को प्राथमिक शाला गारगुड विकासखंड आठनेर में हुई थी यहां वे 1985 तक रही उन्होंने वहां अपनी सेवा दी इसके बाद सन 1985 में बालक प्राथमिक शाला मांडवी विकासखंड आठनेर में स्थानांतरित हो गई इसी बीच उनका विवाह श्री महेश जी सोनी निवासी मुलताई से दिनांक 8/6 /1986 को संपन्न हुआ और वह 2002 तक प्राथमिक शाला मांडवी में अपनी सेवा देते रही उसके बाद बालक माध्यमिक शाला में स्थानांतरित हुई और 2002 से अपने आज 30/6 /2025 तक अपनी सेवा के अंतिम दिवस तक उन्होंने माध्यमिक शाला आठनेर में अपनी सेवाएं दी श्री नामदेव ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और बताया कि निरंतर सेवा में वह अग्रणी रही आज उनकी सेवाकाल पूर्ण कर हमारे बीच से मैडम जी अपने नए सफर की ओर अग्रसरहो रही है l
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौध रोपण किया जाएं : कलेक्टर सूर्यवंशी
हम सब की ओर से उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां दे रहे हैं श्री आशीष नामदेव ने बताया कि मंगला मैडम जी का जन्म 1 जुलाई 1963 को उनके पिता कुंदन लाल जी स्वर्णकार के घर ग्राम मांडवी में हुआ उन्होने प्रारंभिक शिक्षा कन्या प्राथमिक शाला आठनेर से ली तदोपरांत आगे की शिक्षा 11वीं तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांडवी में संपन्न हुई स्थानक की परीक्षा बी ए,बैतूल जे ,एच,कॉलेज बैतूल से एवं एम,ए पीडी कॉलेज आठनेर से उन्होंने किया। इस विदाई समारोह कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान पाठक एमएल साहू सर उमा नरवरे मैडम सिंधु नरवरे मैडम दीपाली मुलिक मैडम मालवी मैडम सोलंकी मैडम नामदेवसर वर्षा बनाईत मैडम सहित स्कूल स्टाफ एवं स्वर्णकार समाज के आदित्य सिक्के वाल शिवम सोनी सत्यम सोनी मुकेश सोनी पत्रकार आशीष बर्थडे ऋषभ अवस्थी पत्रकार उपस्थित रहे l