खुले में मांस-मटन की दुकानों के विरोध में शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग

BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- ग्राम पंचायत धुडिया नई के निवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी से शिकायत की है कि बडगाँव जोड़ पर यात्री प्रतिक्षालय और गुणवंत बाबा मंदिर के पास खुले में मांस-मटन की दुकानें लगाई जा रही हैं। इससे यात्रियों और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।

समस्या के कारण- यात्री प्रतिक्षालय में रुकने और बैठने में समस्या, गुणवंत बाबा मंदिर में पूजा-पाठ और धार्मिक भावनाओं पर विपरीत प्रभाव,स्कूली बच्चों के दिमाग पर विपरीत प्रभाव

आवागमन और स्कूली बच्चों की समस्या

यात्री प्रतिक्षालय के पास प्रतिदिन लगभग 300 से 500 लोगों का आवागमन रहता है, और स्कूली बच्चे भी आते-जाते हैं। इससे उनके भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

विधायक देशमुख के प्रयासों से वर्धा-2 सिंचाई परियोजना के सर्वे को मिली प्रशासनिक मंज़ूरी

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि मांस-मटन की दुकानें हटवाई जाएं और आगे से ऐसी दुकानें न लगने दी जाएं। उन्होंने कई बार दुकानें हटवाने के लिए निवेदन किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी से अनुरोध है कि वे इस मामले में कार्रवाई करें और मांस-मटन की दुकानें हटवाने के आदेश दें। मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही नियमों की अनदेखी कर खुले में मांस-मटन के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की बात कही है ग्राम पंचायत धुडिया नई के निवासियों की मांग है कि मांस-मटन की दुकानें हटवाई जाएं और क्षेत्र को स्वच्छ और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने वाला बनाया जाए।

Leave a Comment