सभी के सहयोग और आशीर्वाद से 41 साल की सेवा में नहीं आई कोई कठिनाई: श्रीमती मंगला महेश सोनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/आठनेर। शिक्षिका के पद से 30 जून 2025 को अपने शिक्षण कार्य के 41 वर्ष पूर्ण करने पर शासन के आदेश का पालन करते हुए अपने रिटायरमेंट के अंतिम दिन उन्होंने स्कूल पहुंचकर शाला के सभी छात्र-छात्राओं सहपाठी शिक्षिकाओं शिक्षकों ने इस विदाई समारोह में उनका जो स्कूल स्टाफ ने शाल श्रीफल देकर जो स्वागत सत्कार किया उससे अभीभूत होकर श्रीमती मंगला महेश सोनी ने कहा कि मैं सभी के सहयोग और आशीर्वाद से अपनी 41 वर्ष की शासकीय सेवा में रहकर आज इस सेवा से मुक्त हो रही हूं परंतु मैं इतना जरूर कहूंगी कि यह पदका निर्वहन करते हुए मुझे किसी भी सहपाठी शिक्षिकाओं शिक्षक साथी एवं छात्र-छात्राओं का कभी दिल दुखा हो तुम इसके लिए सभी से क्षमा प्रार्थी हूं और आप सभी ने मुझे जो सहयोग प्रदान कर जो सहयोग दिया है इसके लिए मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी इस अवसर पर सोनी परिवार के सत्यम सोनी शिवम सोनी द्वारा एक सुरुचि भोज का आयोजन अंबा मेरीज गार्डन में आयोजित किया गया था l

RES की सड़क निर्माण परियोजना में गुणवत्ता की कमी का मामला आया सामने

जिसमें स्वर्णकार समाज की जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनी आठनेर स्वर्णकार समाज महिला इकाई के अध्यक्ष श्रीमती सीमा सोनी सहित सभी स्वर्णकार समाज की माता बहने वरिष्ठ जन एवं राजनेता पत्रकार डॉक्टर वकील व्यापारी गण सभी इस विदाई समारोह में सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सुरुचि भोज का आनंद लिया इस अवसर पर आठनेर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जगताप पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश अवस्थी पार्षद उमेश बारस्कर अजय पोटफोडेआमला स्वर्णकार समाज के रमेश सोनी वकील साहब आठनेर के डॉक्टर डॉक्टर देशमुख डॉक्टर खाडवे डाक्टर सुशील सोनी पत्रकार गण संजय सोनी निखिल सोनी आशीष बर्डे ऋषभ अवस्थी यश सोनी मुकेश सोनी एवं सभी सामाजिक बंधु रिश्तेदार नातेदार इस आयोजन में सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं सभी ने इस विदाई समारोह के अवसर पर रिटायर शिक्षिका श्रीमती मंगला महेश सोनी को अतिथियों द्वारा उपहार भेंट किये और उनकी दीर्घायु की सभी ने कामना की

Leave a Comment