Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 एवं इसके प्रमुख घटक राष्ट्रीय पाठ्य चर्या की रूपरेखा (एनसीएफ) के प्रमुख लक्ष्य अनुरूप सभी बच्चों को उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एनसीईआरटी द्वारा कक्षा छठवीं की गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान की नवीन पुस्तक तैयार की गई है l इन पुस्तकों को प्रदेश में लागू किया गया है l इसलिए वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के अंतर्गत माध्यमिक शालाओं की कक्षा छठवीं पढ़ने वाले शिक्षकों को गणित विषय की एनसीईआरटी की नवीन पुस्तक पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालय पर पी एम श्री कन्या उमावि भैंसदेही मे आयोजित किया गया जो मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l प्रशिक्षण प्रभारी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया कि प्रशिक्षण में विकास खंड की माध्यमिक शालाओ मे कक्षा छठवीं में गणित विषय का अध्यापन कराने वाले 45 में से 39 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l
सभी के सहयोग और आशीर्वाद से 41 साल की सेवा में नहीं आई कोई कठिनाई: श्रीमती मंगला महेश सोनी
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों का प्री एवं पोस्ट टेस्ट प्रशिक्षण के दौरान लिया गयाl इस अवसर पर बीआरसी सुखदेव धोटे ने सभी शिक्षकों से कहा कि आपके द्वारा लिए गए प्रशिक्षण का लाभ अपने स्कूली बच्चों को दे, सभी शिक्षक समय पर शाला मे पहुँच कर शाला का विधिवत संचालन करे l गणित विषय का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर विट्ठलराव गज्जलवार एवं महादेव आहके द्वारा दिया गया l