BETUL NEWS/मुलताई। ताप्ती समग्र फाउंडेशन द्वारा ताप्ती जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रभात पट्टन में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 351 पौधे रोपित किए गए, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम घाट बिरोली, प्रभात पट्टन पुलिस चौकी परिसर, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थलों को सम्मिलित किया गया। इस अवसर पर ताप्ती समग्र फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माकोड़े ने कहा, ताप्ती जन्मोत्सव हमारे लिए केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है। ताप्ती नदी हमारे जीवन और कृषिव्यवस्था की आधारशिला है, अतः इस दिवस को वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य से जोड़ना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाजसेवी दिनेश मस्की, तहसीलदार आर के दुबे , सुभाष देशमुख, देवेश देशमुख, दुपेंद्र झारबडे, भूषण देशमुख, भावेश लोखंडे, अशीष देशमुख, दिगंबर बेर्डे, सचिन बोहरर्पी, गौरव धोते, सुमित बडे, हिमांशु घोडकी, सूरज चरपे, गन्नू झारबडे और प्रणव उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और आमजन को प्रेरित किया।
रांगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मां ताप्ती के तटों एवं प्रतिमा का छायाचित्र उकेरा