Betul Local News: ताप्ती मंदिर में किया पूजन करके खंडवा के लिए हुए रवाना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई। खंडवा धूनीवाले दादाजी के धाम के लिए पदयात्रा पर निकले छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू पवित्र नगरी मुलताई से होकर गुजरे। इस दौरान उनका जगह जगह स्वागत किया गया। सोमवार शाम मुलताई पहुंचे सांसद साहू ने यहां रात्री विश्राम किया जिसके बाद वे अल सुबह 6 बजे ताप्ती तट स्थित मां ताप्ती के मंदिर में पहुंचे जहां उन्होने विधि विधान से मां ताप्ती का पूजन किया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा उन्हे मैया की चुनरी एवं श्रीफल भेंट किया गया। इसके उपरांत वे बैतूल मार्ग की ओर बढ़े जहां भिलाई के पास स्थित नायक पेट्रोल पंप पर स्वल्पाहार लिया जिसके बाद वे आगे की ओर रवाना हुए। इस दौरान नगर के भाजपा जनप्रतिनिधियों सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे तथा पदयात्रा के संबन्ध में चर्चा की। बताया जा रहा है कि सांसद बंटी साहू क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए छिंदवाड़ा से खंडवा तक पदयात्रा के लिए निकले हैं जहां धूनीवाले दादाजी के दरबार में उनकी पदयात्रा का समापन होगा।

BETUL NEWS: ताप्ती जन्मोत्सव पर ताप्ती समग्र फाउंडेशन ने किया 351 वृक्षों का रोपण

Leave a Comment