पीएम किसान योजना 2025 के तहत इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त, जानिए पूरी खबर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

PM Kisan Yojana 2025:- देश में चलने वाली तमाम योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ देने का काम किया जाता है। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। PM Kisan Samman Nidhi के तहत करोड़ों किसानों को हर साल ₹6000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। अब योजना की 20वीं किस्त को लेकर इंतजार तेज हो गया है। अनुमान है कि यह किस्त जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।

कितनी किस्त आ चुकी हैं अब तक?

आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको अगली किस्त का इंतजार होगा। दरअसल, अब तक योजना के अंतर्गत कुल 19 किस्त जारी हो चुकी है और आखिरी किस्त यानी 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी। ऐसे में अब अगली बारी 20वीं किस्त की है।

1 जुलाई से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 58.50 की कटौती; जानिए पूरी जानकारी

कब जारी हो सकती है 20वीं किस्त?

  • योजना के अंतर्गत इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है। अगर आप भी इसके लिए पात्र हैं तो आपको इसका इंतजार होगा। योजना के तहत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है और पहले की किस्तें भी ऐसे ही जारी हुई हैं। इसलिए इस बार ये किस्त जुलाई में जारी हो सकती है।
  • माना जा रहा है कि 20वीं किस्त सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है। हालांकि, अभी किस्त जारी होने को लेकर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
  • ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही किस्त जारी होने की तारीख एलान किया जा सकता है। हर बार की तरह ही एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिसमें डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजे जा सकते हैं।


Leave a Comment