Ladli Behna Yojana 26th installment:- मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जल्द ही लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी होने वाली है। इस बार खास बात यह है कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को विशेष तोहफा मिलने जा रहा है।
मोहन सरकार की घोषणा के मुताबिक, जुलाई में नियमित राशि 1250 रुपए के साथ ही 250 रुपए अतिरिक्त शगुन के रूप में दिए जाएंगे। इस तरह, लाड़ली बहनों के बैंक खातों में दो बार में कुल 1500 रुपये जमा किए जाएंगे।
बता दें कि रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2025) 9 अगस्त 2025 को होने के कारण यह योजना की 26वीं किस्त की ये राशि 10 से 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी की जा सकती है।
Ladli Behna Yojana की पात्रता और नियम
आयु सीमा: 1 जनवरी 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 से पहले जन्मीं मध्य प्रदेश की स्थानीय विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता सहित) इस योजना की पात्र हैं।
आर्थिक सहायता: यदि कोई महिला अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 1250 रुपए से कम प्राप्त कर रही है, तो उसे 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
आय सीमा: परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
आवेदन की आयु: आवेदन वर्ष में 1 जनवरी को महिला की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
1 जुलाई से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 58.50 की कटौती; जानिए पूरी जानकारी
Ladli Behna Yojana के लिए अपात्र कौन
-जिनके परिवार में कोई इनकम टैक्स देता हो।
-परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो (स्थायी, संविदा या पेंशनभोगी)।
-संयुक्त परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
-परिवार के पास ट्रैक्टर या चारपहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड हो।
-परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, सरकारी बोर्ड/निगम का अध्यक्ष या सदस्य हो।
-परिवार में स्थानीय निकाय का चुना हुआ जनप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर) हो।
-अन्य सरकारी योजनाओं से 1250 रुपए या अधिक मासिक राशि प्राप्त करने वाली महिलाएं।