इंस्टेंट निखार पाने के लिए अपने चेहरे पर लगाएं ये होममेड जामुन फेस पैक –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Skin Care Tips: क्या सुबह की थकान चेहरे पर साफ दिखाई देती है? ऐसे में अगर आप कोई प्राकृतिक और कारगर उपाय चाहते हैं तो जामुन फेस पैक आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक ऐसा घरेलू उपाय है, जो मिनटों में चेहरे पर प्राकृतिक निखार लाता है।

आमतौर पर स्वादिष्ट फल के रूप में जाना जाने वाला जामुन आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और प्राकृतिक एसिड त्वचा को निखारने, उसमें कसाव लाने और तेल को नियंत्रित करने में मदद करते हैं।

1. जामुन में छुपे हैं स्किन लाइटनिंग और डिटॉक्सिंग गुण (Jamun Face Pack)

जामुन में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन से गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं। जब ये फेस पैक के रूप में लगाया जाता है, तो स्किन के डेड सेल्स हटते हैं और एक नई चमक सामने आती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जामुन पिग्मेंटेशन को कम करता है और स्किन टोन को समान बनाता है। गर्मी में जब स्किन पर पसीना और ऑयल जमा होता है, जामुन का फेस पैक उसे साफ करता है और इंस्टेंट फ्रेश लुक देता है। इसमें मौजूद नैचुरल एसिड्स चेहरे की गहराई से सफाई करते हैं।

Skin care tips: मानसून में इस तरह करें त्वचा की देखभाल, ग्लोइंग बनी रहेगी त्वचा

2. ऑयली स्किन और पिंपल्स से भी मिलेगी राहत (Jamun Face Pack)

जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उनके लिए जामुन फेस पैक किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट से कम नहीं। जामुन में ऐस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज होती हैं, जो पोर्स को टाइट करती हैं और ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करती हैं। इससे न केवल चेहरा मैट रहता है, बल्कि पिंपल्स भी कम होते हैं। इसे मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से स्किन को ठंडक भी मिलती है और रैशेज में राहत मिलती है।

3. कैसे बनाएं जामुन फेस पैक (Jamun Face Pack)

  • कुछ पके हुए जामुन लें और उनके बीज निकाल दें।
  • जामुन को मैश करें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस और शहद मिलाएं।
  • चाहें तो स्किन टाइप के अनुसार मुल्तानी मिट्टी या बेसन भी मिला सकते हैं।
  • इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाना काफी होता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो बना रहता है।

Leave a Comment