हेमंत भैया का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना बैतूल के लिए गौरवकाल जो इतिहास के पन्नो में अमिट होगा: विजय गायकवाड़

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भाजपाईयों में खुशी का माहौल की आतिश बाजी

Betul Ki Khabar/आठनेर – मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मिल चुके है श्री खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष के लिए केवल येल मात्र नामांकन होने से हो उनके अध्यक्ष बनने को सारी अटकलें खत्म हो गई जिससे बैतूल विधानसभा सहित पूरे जिले में हेमंत भैया के प्रसन्नसको ने चौक चौराहों पर पटाखे जलाकर मिठाईयां बाटना शुरू कर दिया और प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा होते ही मानो पूरे प्रदेश में अध्यक्ष को लेकर चल रही खीच तान का दौर थम गया और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल की अधिकारिक घोषणा प्रदेश अध्यक्ष के नाम की हो गई ।

Betul Samachar: 101 नन्ही नन्ही बालिकाओं ने धरा मां ताप्ती का स्वरूप

श्री हेमंत खंडेलवाल के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की अधिकारिक घोषणा पर आठनेर में भाजपाईयों ने बस स्टेंड पर एकत्रित होकर आतिश बाजी की और भारत माता की जय बीजेपी हेमंत खंडेलवाल जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर की इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष विजय गायकवाड़ ने कहा कि हेमंत भैया का प्रदेश अध्यक्ष बनना बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है और यह एक ऐसा गौरवकाल है जो इतिहास के पन्नो में अमिट होंगा। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश अवस्थी तरुण साकरे नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे पार्षद उमेश बारस्कर अजय पोटफोड़ फारुख काज़ी मदन आजाद दुर्गेश बाबा आज़ाद सोपान जगताप सतीश ठाकरे अमित जितपुरे दादा चडोकर वसीम शेख अनीश काबरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ मौजूद रहे ।

Leave a Comment