BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- विधा भारती भाऊराव देवरस सेवा न्यास भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा संचालित जनजाति बालक छात्रावास धाबा में जनजाति शिक्षा जिला भैंसदेही द्वारा मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर आम सीताफल का पौधा रोपण किया गया । इस अवसर पर जनजाति शिक्षा के जिला प्रमुख राजेश वर्टी ने अपने उदबोधन में कहा कि जनजाति समाज प्रकृति संरक्षण के साथ ही हमेशा से प्रकृति पूजक रहा है जनजाति समाज के लोग नदी, पहाड़, पेड़ प्रकृति की वर्षों वर्ष से पूजा करते चले आ रहे हैं l सही मायने में जनजाति समाज को प्रकृति को संरक्षित कर रहा है l जनजाति समाज अपने सभी तीज त्यौहार पर्व प्रकृति जीव जन्तुओं के साथ तालमेल बैठा कर मानता है l जनजाति समाज के कुल गोत्र प्रकृति, पेड़ पौधे एवं जीव जन्तुओं से जुड़े हैं l वह इनको देव मानकर इनकी पूजा करते हैं इसलिए इन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते है हम सब जनजाति शिक्षा के कार्यकर्ता हैं जनजाति क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं l
इसलिए हमें वर्तमान समय में आने वाली पीढ़ी को इन सभी पूर्वजों के किए हुए कार्य एवं उनके द्वारा बनाई गई परम्पराओं से अवगत कराना परिचित कराना हम सभी का कर्तव्य हैl मां ताप्ती सदा नीरा अभियान के अन्तर्गत मेंधा नदी के किनारे बीजारोपण किया गया जिससे भूमि का कटाव नहीं होता है/तथा नदी सदा नीरा रहती हैl इस मौके पर जनजाति शिक्षा के प्रान्त प्रमुख रूप सिंह लोहाने ,जनजाति शिक्षा के प्रवासी कार्यकर्ता, छात्रावास के बालक, अधीक्षक विजय श्रीवास्तव एवं सहयोगी नन्द लाल मर्सकोले उपस्थित रहे।