Betul Ki Khabar- इधर गुजरते रहे लोग, उधर होती रही सड़क की सफाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

जन्मोत्सव के दौरान नपा की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद

Betul Ki Khabar/मुलताई। मां ताप्ती जन्मोत्सव पर नगर पालिका की साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई। सफाईकर्मियों के द्वारा पूर्व से ही ताप्ती तट सहित मुख्य मार्ग पर सफाई की जा रही थी। बुधवार जन्मोत्सव पर भारी भीड़ के बावजूद लगातार साफ सफाई चलती रही जिससे मार्ग पर कचरा नजर नहीं आया। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग नगर में आने तथा कागज के डिस्पोजल में भंडारा लेकर खाने के बाद उन्हे फेंकने से लगातार मार्ग पर कचरा बढ़ रहा था। इस दौरान नपा के सफाईकर्मी मुख्य मार्ग सहित प्रदक्षिणा मार्ग पर तैनात रहे तथा लगातार साफ सफाई करते रहे। बताया जा रहा है कि जन्मोत्सव के पूर्व से ही नपा का सफाई अभियान सतत चल रहा था तथा एक दिन पूर्व रात तक साफ सफाई होने के बाद जन्मोत्सव पर पूरे दिन साफ सफाई होती रही। इधर जन्मोत्सव के बाद नपा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

BETUL NEWS TODAY: मां ताप्ती की महाआरती के साथ मंदिर में प्रारंभ हुआ जन्मोत्सव

Leave a Comment