Betul Samachar: जन्मोत्सव सकुशल संपन्न होने पर नपाध्यक्ष ने माना आभार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई – मां ताप्ती जन्मोत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने के बावजूद व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने पूरी सुरक्षा से मां ताप्ती के दर्शन एवं पूजन किए। जन्मोत्सव सकुशल संपन्न होने पर नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने समस्त जन्मोत्सव से जुड़े लोगों का आभार माना गया है। उन्होने नगर पालिका से पत्र जारी कर बताया कि जन्मोत्सव के लिए नगर पालिका द्वारा सतत रूप से जुट कर कार्य किए गए जो अत्यंत सार्थक रहा। उन्होने मीडिया, समस्त विभागो के अधिकारियों सहित बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का भी आभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं स्वअनुशासन से लाखों की भीड़ के बावजूद जन्मोत्सव सकुशल संपन्न हुआ जिसके लिए वे आभारी हैं।

अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह आज, प्रभारी मंत्री पटेल होगे शामिल

Leave a Comment