Bus Accident Update: प्रभारी मंत्री बोले मुलताई में ट्रामा सेंटर खुलवाने का होगा प्रयास

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना

 Bus Accident Update /मुलताई। नगर में परमंडल तिराहे पर हुई बस दुर्घटना के बाद मुलताई पहुंचे प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल सीधे सरकार अस्पताल पहुंचे तथा दुर्घटना में घायलों का हालचाल जाना। उन्होने सीएमएचओ मनोज हुरमाड़े से कहा कि घायलों का प्राथमिकता से उपचार कर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में उपचार कराएं। इस दौरान उनके साथ विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर उपस्थित थी। अस्पताल में प्रतिदिन दुर्घटना में घायलों के आने एवं उपचार सुविधा नही मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सहीं है कि फोरलेन पर दुर्घटनाएं होने से सीधे घायलों को मुलताई अस्पताल लाया जाता है। उन्होने कहा कि मुलताई में ट्रामा सेंटर होना आवश्यक है ताकि घायलों को त्वरित पूर्ण उपचार मिले जिससे उनकी जान बच सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की भी कमी की समस्या सामने आई है l

Accident News- परमंडल जोड़ पर बस और कंटेनर में भीषण भिड़ंत, बस चालक सहित 15 लोग घायल

जिसके लिए वे शीघ्र प्रयास कर रहे हैं ताकि मुलताई अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ सके। प्रभारी मंत्री पटेल को परमंडल चौराहे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत रात में प्रकाश व्यवस्था तथा सिग्नल लगाने की मांग पर उन्होने कहा कि उक्त स्पाट का निरीक्षण करके वहां आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होने कहा कि आवश्यक हुआ तो ट्रेफिक सिग्नल भी लगाया जाएगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक घायलों एवं उनके परिजनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह है कि घायलों को तत्काल उपचार सुविधा मिल सके। मंत्री ने इस दौरान दुर्घटना में घायल बच्ची को भी देखा साथ ही अन्य बच्चों से भी मिले। मौके पर मौजूद राजा पंवार ने कहा कि सीएमएचओ से मुलताई अस्पताल में चिकित्सक बढ़ाने का कहा गया है। उन्होंने कहा कि मुलताई तीन विकासखंडों के मरीजों एवं घायलों का उपचार करता है इसलिए यहां चिकित्सकों की कमी नही होना चाहिए साथ ही अस्पताल में आवश्यक उपचार सुविधा भी होना चाहिए।

Leave a Comment