Betul Local News: मुलताई में गायत्री परिवार की तहसील स्तरीय गोष्ठी संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                     गुरु पूर्णिमा से 251साधक भाई बहनों द्वारा किया जाएगा40 दिवसीय अनुष्ठान

Betul Local News/मुलताई । गायत्री परिवार द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय गोष्ठी में प्रज्ञा पीठ,शक्ति पीठ,महिला मंडलों, युवा मंडलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। उपजोंन समन्वयक दिनेश देशमुख एवं जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ,सह समन्वयक रविशंकर पारखे के मार्गदर्शन पर तहसील स्तरीय गोष्ठी गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में संपन्न हुई। गोष्ठी में तहसील समन्वयक नारायण देशमुख द्वारा आगामी सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में आने वाले ज्योति कलश रथ यात्रा का तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम,समयदानी कार्यकर्ताओं के नाम की सूची बनाने एवं , गांव गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा रोपण करने एवं आगामी वर्ष हेतु बीजारोपण कर पौधे तैयार करने हेतु मार्गदर्शन दिया ।उपजोन समन्वय समिति के सदस्य सम्पत राव धोते ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोग करने पर मार्गदर्शन दिया गया ।

रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा एक आइ लहर कुछ बचेगा नहीं…

इसके साथ ही अविनाश खण्डाग्रे द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व से 40 दिवसीय अनुष्ठान साधना करने हेतु 251साधकों को साधना हेतु तैयार करने की बात कही गई। इस दौरान साधना के महत्व को बताया तथा रामकिशोर वनखेड़े द्वारा गुरु पूर्णिमा से प्रत्येक शक्ति पीठ प्रज्ञा पीठ नव चेतना केंद्रों पर बाल संस्कार शाला प्रारंभ करने का कहा गया। निर्मला चौधरी ने गर्भोत्सव संस्कार करने एवं गांव गांव को नशा मुक्त बनाने का कहा। कृष्ण नागले ने प्रत्येक प्रज्ञा पीठों पर एक दिवसीय कन्या किशोर कौशल शिविर एवं शक्ति पीठ स्तर पर 5दिवसीय कन्या किशोर कौशल शिविर आयोजित करने पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व गायत्री शक्ति पीठ मुलताई के मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर ने सभी लगभग 38 ग्रामों से पधारे गायत्री परिवार के भाई बहनों का आभार व्यक्त किया। गायत्री परिवार बैतूल के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामरतन कावड़े जी के देवलोक गमन पर दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Comment