Betul Samachar: पवित्र नगरी की घोषणा के बावजूद नही हुआ अमल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                 प्रभारी मंत्री ने कहा धीरे धीरे ताप्ती क्षेत्र के विकास के लिए सब होगा

Betul Samachar/मुलताई। नगर में प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ताप्ती तट पहुंचे जहां उन्होने दोनों ताप्ती मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रभारी मंत्री से ताप्ती श्री क्षेत्र के विकास के लिए जागरूक लोगों के द्वारा मांग की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मां ताप्ती श्री क्षेत्र का धीरे धीरे विकास हो रहा है तथा जो भी मांगे हैं सब पूरी होगी। पूर्व मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुलताई में ताप्ती लोक की घोषणा तथा उस पर अमल नही होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ताप्ती लोक भी बनेगा तथा मुलताई के विकास के लिए शीघ्र कार्य शुरू हो रहे हैं साथ ही पवित्र नगरी में लागू नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होने कहा कि मुलताई मां ताप्ती की पावन नगरी है जिसका विकास होना तय है इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। धार्मिक स्थल होने से धीरे धीरे मुलताई विकास की ओर बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि मां ताप्ती श्री क्षेत्र का विकास हो इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान मां ताप्ती ट्रस्ट के द्वारा प्रभारी मंत्री का चुनरी श्रीफल से एवं ताप्ती भक्तों के द्वारा मां ताप्ती के छायाचित्र से सम्मान किया गया। प्रभारी मंत्री के साथ ताप्ती तट पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हंस नगर में जलभराव से हाल बेहाल नाली की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुसा, वार्डवासी नाराज

Leave a Comment