Realme ने पिछले साल अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करने वाला इंडिया का पहला स्मार्टफोन realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च किया था। यह मोबाइल 16GB RAM की ताकत से लैस होकर आया था। वहीं अब अपने फैंस को तोहफा देते हुए कंपनी ने इस पावरफुल 5जी फोन की कीमत में कटौती की है। ब्रांड द्वारा मोबाइल का रेट 10 हजार रुपये तक घटा दिया गया है।
Realme GT 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
Realme GT 7 Pro में 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले है जो Eco OLED Plus टेक्नोलॉजी और 8T LTPO पैनल पर बनी है। यह फोन स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600Hz इंस्टेंट टच सेंपलिंग रेट और 6500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं मोबाइल में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
मेमोरी
Realme GT 7 Pro में पावरफुल प्रोेसेसर का साथ देने के लिए तगड़ी रैम भी दी गई है। भारत में यह फोन 12GB और 16GB RAM पर सेल के लिए उपलब्ध है जिन्हें क्रमश: 256GB और 512GB Storage पर परचेज किया जा सकता है। जीटी 7 प्रो डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 28GB RAM की ताकत प्रदान करती है। यह फोन LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage सपोर्ट करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 7 प्रो में HyperImage+ कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल IMX906 OIS मेन लेंस दिया गया है जिसके साथ एफ/2.65 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Periscope Portrait IMX882 सेंसर तथा एफ/2.2 अपर्चर और 112° FOV वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-Wide एंगल लेंस मिलता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।
बैटरी
Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इंडिया में 5,800एमएएच टाइज़न बैटरी पर लॉन्च किया गया था। यह सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी है जिसने 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 17 घंटे, 34 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर प्राप्त किया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसने 29 मिनट में फोन को 20% से 100% चार्ज कर दिखाया
Read Also:-लॉन्च हुआ OPPO का दमदार 11 इंच का टैबलेट, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स –
Realme GT 7 Pro प्राइस
फोन का 12जीबी रैम वेरिएंट 59,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसमें 256जीबी स्टोरेज दी गई है। इस मॉडल का रेट 9,000 रुपये कम हो गया है। इस प्राइस कट के बाद यह 12जीबी रैम वाला 5जी फोन 50,999 रुपये का हो गया है। इसी तरह कंपनी ने फोन के 16जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती करती है। यह मॉडल 65,999 रुपये में आया था और अब इसे 55,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।