वर्षा ऋतु पौधारोपण के लिए उत्तम समय, अधिकांश पौधे पनप जाते हैं-आरके मालवीय

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                          माँ ताप्ती ब्रिगेड मुलतापी द्वारा नगर के बिन्दु पर्वत पर किया पौधरोपण

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। वर्षा ऋतु पौधारोपण के लिए सबसे उत्तम समय है क्योंकि इस मौसम में पौधों को पालने के लिए अधिक मेहनत मशक्कत नहीं करना पड़ता वे हल्के से रख रखाव में ही पनप जाते हैं। यह कहना है नगर सहित क्षेत्र में हजारों पौधों का रोपण करने वाले पर्यावरण संरक्षक शिक्षक आर के मालवीय का। रविवार मां ताप्ती ब्रिगेड द्वारा बिंदु पर्वत पर पौधारोपण के दौरान उन्होंने युवाओं को यह टिप्स दिए। इस दौरान उनके मार्गदर्शन में लक्ष्मी तरु , पीपल , नीम , गुलमोहर, बेलपत्र व करंजी के पौधे रोपे गए । वर्षा ऋतु प्रारम्भ होते ही सामाजिक संगठन माँ ताप्ती ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है ।

केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से पवित्र नगरी को विकास की उम्मीद

जिसके तहत आज प्रकृतिप्रेमी शिक्षक आर के मालवीय के मार्गदर्शन नगर के बिंदु पर्वत पर पौधारोपण किया गया। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्डभी लगाए गए ताकि पौधों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचे। इस अवसर पर मां ताप्ती ब्रिगेड के पवन पाठेकर , सौरभ कड़वे , गगन बारस्कर , कुणाल बावने , राहुल कोड़ापे , रोशन बावने सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने वृहद स्तर पर पौधारोपण किया साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment