Bus Accident Update/मुलताई। विगत दिनों फोरलेन पर परमंडल तिराहे पर हुई दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस द्वारा बस चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पूरी घटना तिराहे पर स्थित गुरूकृपा रेस्टारेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि फोरलेन पर कंटेनर अपनी गति से सीधा जा रहा है जहां बस को क्रासिंग के समय रूकना था वहीं चालक द्वारा बस को बिना रोके आगे बढ़ाया गया जिससे बस सीधे कंटेनर से टकरा गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार होने के बावजूद चालक द्वारा यात्रियों की जान जोखिम में डाली गई जिसमें 15 यात्रियों से अधिक यात्री घायल हुए वहीं तीन की स्थिति गंभीर थी। बस में सवार यात्रियों के अनुसार भी चालक को सावधान किया गया इसके बावजूद बस कंटेनर से जा भिड़ी। घायल महिला ने बताया कि उसने चालक को चिल्लाकर बोला था कि सामने कंटेनर आ रहा है इसके बावजूद चालक ने ध्यान नही दिया जिससे दुर्घटना हुई। इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रासिंग के समय कोई भी वाहन रूक कर फोरलेन क्लीयर होने के बाद ही रूट पर जाता है लेकिन चालक बिना किसी सतर्कता के फोरलेन पर वाहन बढ़ाता रहा।
वर्षा ऋतु पौधारोपण के लिए उत्तम समय, अधिकांश पौधे पनप जाते हैं-आरके मालवीय