Betul Ki Taja Khabar: ताप्ती तट पर मिट्टी की नांद में किया पौधारोपण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                       जगह अभाव के बावजूद ताप्ती तट को हरा भरा बनाने का प्रयास

Betul Ki Taja Khabar/ मुलताई। ताप्ती तट को हरा भरा रखने के लिए नगर पालिका द्वारा जगह के अभाव में बड़ी मिट्टी की नांद में पौधारोपण किया गया है जो जगह जगह लगाने से आकर्षक नजर आ रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि ताप्ती तट पर खाली जगह का अभाव है तथा तट को हरा भरा रखने के लिए पौधारोपण करना भी आवश्यक होने से मिट्टी की बड़ी नांद बुलाई गई जिन्हे ताप्ती तट पर जगह जगह रखकर पौधे रोपित किए गए। उक्त पौधारोपण ताप्ती तट की शोभा बढ़ा रहा है वहीं भगवा रंग की नांद में हरे पौधे आकर्षक नजर आ रहा है जिस पर बरबस ही वहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी ताप्ती के तट सांडिया, बलेगांव तथा डोलहन में भी ताप्ती नदी के किनारे जागरूक पर्यावरण संरक्षक लोगों के द्वारा पौधारोपण किया गया है ताकि ताप्ती तट हरा भरा नजर आ सके वहीं पर्यावरण संरक्षण भी हो सके। ग्रीन मुलताई सहित मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से ताप्ती तटों पर पौधारोपण कर ग्रामीणों को ताप्ती तट हरा भरा बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे अब स्वयं सेवी संस्थाओं सहित ग्रामीणों द्वारा पूरे उत्साह से पौधारोपण किया जा रहा है।

Betul Samachar: बाँडियाखापा में शासकीय भूमि पर 6 ग्रामीणों ने किया अवैध कब्जा, कोटवार ने की शिकायत

Leave a Comment