Betul Ki Khabar: सामाजिक संगठनों ने की प्राचीन शिवमंदिर में साफ-सफाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही माँ पूर्णा की नगरी भैंसदेही के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को सुबह के समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, देवी अहिल्या बाई होल्कर समिति, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई का काम किया। इस दौरान मंदिर परिसर में पड़ी पॉलीथिन सहित अन्य कचरा एकत्रित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी मनीष नावंगे, नवनीत मिश्रा, फूलाजी जावरकर, सचिन जैसवाल, दलजीत मनवर, कमलेश कावड़कर, अंकित राजुरकर एवं भरत शाखा, माधव शाखा के स्वयं सेवक मौजूद रहे। साफ सफाई को लेकर शिव मंदिर पुजारी बारकू मोहने ने सफाई को लेकर सभी संगठनों की सराहना की।

BETUL NEWS: अस्पताल से छुट्टी के पहले मिला जन्म प्रमाण पत्र

Leave a Comment