कुछ समय पहले Google Gemini को अपग्रेड मिला है जिसके बाद अब ये एआई टूल आपके मैसेज, फोन और यहां तक कि WhatsApp चैट्स को भी आसानी से पढ़ सकता है. पिछले हफ्ते कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल से एक ईमेल मिला जिसमें बताया गया था कि 7 जुलाई से गूगल आपके फोन पर कुछ ऐप्स के साथ जेमिनी के इंटरैक्ट करने के तरीके में बदलाव कर रहा है.
इस ईमेल में गूगल ने कहा था कि जेमिनी जल्द ही आपके फोन, मैसेज, व्हाट्सएप इस्तेमाल करने में आपकी मदद कर सकेगा, भले ही आपने डिवाइस पर जेमिनी ऐप्स की एक्टिविटी को बंद ही क्यों न कर दिया हो. गूगल का कहना है कि जेमिनी ऐप्स आपको गूगल एआई का सीधा एक्सेस देता है और आपकी चैट आपके अकाउंट में 72 घंटों तक सेव रहती है. इसका मतलब ये हुआ है कि आपकी मर्जी हो या न हो, आपका पर्सनल डेटा जैसे व्हाट्सऐप चैट्स कंपनी के पास कुछ घंटों तक अस्थायी रूप से स्टोर रहेगा.
हालांकि यह अपडेट जेमिनी को अधिक उपयोगी बनाता है, क्योंकि एआई चैटबॉट अब आपके व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ सकता है और आपकी ओर से जवाब भेज सकता है, लेकिन कुछ यूजर्स के लिए ये सिरदर्द बन सकता है जो नहीं चाहते हैं कि जेमिनी के पास उनकी पर्सनल चैट का एक्सेस हो. Read Also:- Aadhaar Card से जुड़ें बड़े बदलाव आए सामने, ये है नए नियम –
Gemini को कैसे रोकें?
अगर आप सभी कनेक्टेड ऐप्स के लिए जेमिनी एक्टिविटी को रोकना चाहते हैं, तो अपने एंड्रॉयड फोन पर जेमिनी को ओपन करें, इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर टैप करें और फिर जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इस बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको इस फीचर को बंद करने का ऑप्शन मिलेगा.
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फीचर को बंद करने के बाद भी जेमिनी ऐप्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए आपका डेटा 72 घंटे तक स्टोर रखेगा. अगर आप जेमिनी को किसी खास ऐप के डेटा तक पहुंचने से रोकना चाहते हैं, तो जेमिनी ऐप में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और ऐप्स पर क्लिक करें. यहां आप चुन पाएंगे कि जेमिनी को किन ऐप्स से कनेक्ट करना चाहते हैं. इसके अलावा आप अपने फोन पर जेमिनी ऐप को बंद भी कर सकते हैं ताकि AI चैटबॉट आपके डिवाइस पर आपकी किसी भी गतिविधि को ट्रैक न कर सके.