Betul News: गुरुपूजन पर वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: भाजपा मंडल सावलमेंढा में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रामदेव बाबा संस्थान के श्री रामेशानंदजी गिरी,सेवानिवर्त शिक्षक श्री अशोकजी धुलधुले एवं भजन मंडली के श्री यादवरावजी जैन का तिलक लगाकर व शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश शिवहरे,जनजाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय धूर्वे,ग्राम सरपंच श्रीराम भलावी,मंडल मंत्री राजा बोरवार,धनराज राठौर,रोशन सोनी,प्रेमकुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

Betul Ki Khabar: अखंड भजन सप्ताह का समापन कल

Leave a Comment