Betul Crime News/चिचोली :- थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रामाल मे सोमवार शाम 38 वर्षीया बंसती पति पप्पु धुर्वे ने अज्ञात कारणो से जामुन के पेड पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी l मृतिका के पति पप्पू धुर्वे ने बताया खेत जुताई करने के लिए सुबह से ही खेत चला गया था बेटी बी एस एन एल टावर पर मजदुरी करने चली गई थी l मुझे फोन आया कि पत्नी बसंती ने घर के पीछे जामुन के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है l मौके पर पहुंचे 12वीं क्लास में पढ़ रहे लड़के ने अपनी माँ पेड़ पर लटका देख रस्सी काट उतर लिया। जब तक बसंती की मौत हो चुकी थी । पुलिस ने शव का पी एम करवा कर परिजनों को सौप दिया है पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जुटी है l
यह भी पढ़िए : Betul News – आवासीय शिक्षा परिसरों में चयन पर बच्चों को किया सम्मानित