Betul Local News/झल्लार (विपुल राठौर):- मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री मा नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बैतूल जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर केरपानी में दद्दा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बता दे कि मंत्री पटेल दिनांक 17 जुलाई को लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के दौरे कार्यक्रम पर है। वहीं बैतूल से कुकरू के लिए प्रस्थान करने दौरान शाम 5:30 बजे केरपानी पहुंचे, हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात वे कुकरु के लिए रवाना हुए। इस दौरान भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान, संसद प्रतिनिधि श्री देवीदास खाड़े, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष श्री मनीष राठौर, श्री मोहन लाल सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। तथा आज 18 जुलाई को भैंसदेही में कार्यकम में सम्मिलित होगे तथा जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर रवाना होगे।
Betul Local News: राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने किए केरपानी में दर्शन
Published on:
