आज ताप्ती तट से शिवधाम सालबर्डी के लिए रवाना होगी कांवड़ यात्रा
Betul News Today/मुलताई । मां ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा शुक्रवार सुबह शिवधाम सालबर्डी के लिए रवाना होगी। उक्त कांवड़ यात्रा में प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शामिल होंगे। सुबह 11 बजे ताप्ती तट स्थित राम मंदिर प्रांगण से मां ताप्ती का जल भरकर पैदल कावड़ यात्रा ताप्ती उद्गम स्थल से शिवधाम सालबर्डी के लिए निकलेंगी l कावड़ यात्रा के तहत श्रृद्धालु विभिन्न पड़ाव जिनमें रायआमला होते हुए आष्टा ताप्ती मंदिर पहुंचेंगे जहांकावड़ यात्रा का पहला पड़ाव रात्री विश्राम होगा। 19 जुलाई शनिवार सुबह सर्वमंगल कावड़ यात्रा आष्टा से प्रारंभ होकर मासोद, पांच पांडव, इटावा होते हुए गेहूंबारसा में कावड़ यात्रा का रात्री विश्राम होगा l 20 जुलाई रविवार को गेहूंबारसा से कावड़ यात्रा प्रारंभ होकर चारसी में गाय पूजन कर बोरपेंड तथा गरवाह होते हुए सालबर्डी पहुंचेंगी जहां रात्री विश्राम होगा। 21 जुलाई सोमवारको सालबर्डी शिवधाम में सर्वमंगल कावड़ यात्री शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक एवं महाआरती की जाएगी l
साप्ताहिक बाजार के दिन सिर्फ बाजार स्थल पर ही बैठेंगे किसान एवं सब्जी विक्रेता
मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा के प्रारंभ क़े अवसर पर मां ताप्ती उद्गम स्थल पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल , केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर, क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबा माकोड़े, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, विधानसभा संयोजक जगदीश पंवार, जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल होंगे l मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा आयोजन समिति द्वारा कावड़ यात्रा को सफल बनाने एवं भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने अधिक से अधिक संख्या में कावड़ यात्रा में शामिल होने की अपील की गई l