Betul Ki Taja Khabar- बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई – निर्वाचन कार्य को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने हेतु मुलताई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 के समस्त बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जो दिनांक 15 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, मुलताई में सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विभिन्न बैचों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों, नियमों एवं नवीन प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुलताई राजीव कहार, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय बरैया और यशवंत सिंह गिननारे मौजूद रहे। प्रशिक्षण सत्र को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर जितेंद्र प्रसाद खन्ना, रविशंकर पवार तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर साहू, प्रमोद नरवरे, संदीप गणेशे, बृजमोहन अग्रवाल, मनीष फाल्के, सचिन नाडेकर, राजेश जसूदकर और महेंद्र पाटील द्वारा संबोधित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को मतदाता सूची संधारण, मतदाता जागरूकता, ईआरओ नेट एप का उपयोग तथा निर्वाचन संबंधी अन्य प्रक्रियाओं में दक्ष बनाना रहा। आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण का विधिवत समापन हुआ।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की नगर कार्यकारिणी का पुनर्गठन

Leave a Comment