सभी जिम्मेदार अधिकारियों के पास लगा चुके है गुहार, प्रभारी मंत्री के पास रखी अपनी समस्या
BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- मध्यप्रदेश के बैतूल में बीजेपी के 5 विधायक 1 सांसद जो फिलहाल केंद्रीय राज्य मंत्री होने के बावजूद जिले के हालातों में कोई सुधार नही हुआ है वही अभी नवागत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भी जिला है पर ग्रामीणों को आज भी अपनी समस्याओं को लेकर परेशान होना पड़ रहा है जहाँ एक ओर तो भाजपा सरकार विकास के बड़े बड़े दावे करती है वहीं इसकी हकीकत जमीनी स्तर पर कुछ और ही है जिंदा लोगों की बात ही अलग है यहाँ तो मुर्दो को भी शमशान पहुँचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा की विगत 5 वर्षों से ग्रामीण रास्ते की मांग कर रहे है पर कोई है ही नही जो इनकी सुनने वाला , मामला जिले की भैसदेही जनपद क्षेत्र की ग्राम कालडोंगरी से सामने आया जहाँ शमसान जाने वाले रास्ते की मांग को लेकर पिछले 5 वर्षों से ग्रामीण जन परेशान है उनके द्वारा जिले के कलेक्टर से लेकर समस्त अधिकारियों के पास आवेदन निवेदन किया जा चुका है नतीजा सिर्फ आश्वासन ही मिलते आये है पर मौके पर आजतक किसी अधिकारी कर्मचारी ने जाकर नही देखा शमसान जाने वाले रास्ते पर भी किसी ने कब्जा कर लिया है और सीमांकन करने गए अधिकारी की खामी के चलते रास्ता बंद किया गया है
अब सवाल यह है कि शमसान का रास्ता ही बंद कर दिया गया है तो शमशान में क्रियाकर्म होगा कैसे थक हारकर , भैंसदेही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र पटेल से कालडोंगरी के ग्रामीण मिले और अपनी समस्या से अवगत करवाया और जल्द से जल्द रास्ता दिये जाने की मांग की है वही पहुँच मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण करवाने का भी निवेदन किया है ।ग्रामीणों ने बताया की शमशान का रास्ता इतना खराब है कि कई बार बॉडी गिरने की घटनाएं भी हो चुकी है खैर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन तो दिया है जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा अब देखने वाली बात होगी कि कब इस समस्या से छुटकारा ग्रामीणों मिल पायेगा ।
इन्होंने रखी ग्राम की समस्या
पिछले लगभग पांच वर्षों से मोक्ष धाम पर पहुंचने के लिए रास्ते की मांग हम ग्रामीणों द्वारा की जा रही है , ब्लाक से लेकर जिला कलेक्टर तक कई बार गुहार लगा चुके है , कोई भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा , जिसके चलते हम ग्रामीण आज जानकारी मिलने पर प्रभारी मंत्री जी को समस्या से अवगत कराया गया , जिन्होंने आश्वासन दिया है , की जल्द निराकरण करवाते है।
अलकेश नागले
( उपसरपंच कालडोंगरी )

ग्राम के लोगो को मोक्ष धाम पर जाने के लिए रास्ते की समस्या है , जिसको लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को आवेदन देकर निवेदन किया , और पिछले पांच वर्षों से अधिकारी बस चक्कर लगवा रहे हैं, कोई भी समस्या का समाधान करने सामने नहीं आ रहा। मंत्री जी से मिले है अब देखते है कब तक समाधान होगा।
पूजा इवने
( सरपंच)