संघर्ष जीवन को संभालते हुए मनीषा ने की PhD की उपाधि हासिल की

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar:- बड़े हर्ष का विषय की पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापन कार्य जारी रखते हुए घोड़ाडोंगरी की मनीषा इवने (उईके) ने PhD की उपाधि बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के रसायन शास्त्र विषय में शोधकार्य नेचुरल जिओलाइटस एंड देयर डेरिवेटिव्स विथ स्पेशल रिपनेश टू एंटी ऑक्सिडेंट एण्ड एंटी माईकोबियल एप्लिकेशन्स मैं शोध निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर दिया मिश्रा रसायन शास्त्र विभाग के अंतर्गत शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय भोपाल के निर्देशन में पीएचडी कार्य पूर्ण किया l

इस उपाधि का श्रेय अपने सास ससुर राधाबाई स्वर्गीय श्याम राव जी इवने एवं माता-कलेसिया बाई स्वर्गीय मोहन सिंह उईके पति डॉक्टर अभयदेव इवने और मार्गदर्शी डॉक्टर दिवा मिश्रा सहित सभी शिक्षकों एवं गुरुजनों का को दिया, साथी अपने परिवार के सदस्यों राहुल देव विजय लक्ष्मी उमेश देव दिव्या देवी इवने एवं मंथन दिशा युक्ति को छोटे कार्य के दौरान सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया l

BETUL NEWS: 5 साल से शमशान के लिए सड़क को तरस रहे कालडोंगरी के ग्रामीण

पी एच डी शोध कार्य पूर्ण करने पर डॉ, कीर्ति सिंह ठाकुर डॉ,पंचम सिंह कवड़े ,डॉ, संगम ककोड़िया ,डॉ,गोलमाल आहाके ,
डॉ प्रदीप उईके, डॉ ज्योति बाथरी डॉ, योगेश सलाम, उमाशंकर उईके,कविता उईके के रविशंकर उईके, निलेश उईके मीना ककोड़िया, खुशबू धुर्वे , कृष्णा उईके मोना गावड़े रूपेश सलाम, हरिराम उईके ,प्रमिला सिसराम शिक्षिका राजकुमारी सलामें मोनिका वाडिवा एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Leave a Comment