पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब होगी जारी, एक क्लिक में ऐसे चेक करें

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत भारत सरकार छोटे किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. इस योजना में पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं जिसमें प्रत्येक किस्त 2000 रुपये की होती है और हर चार महीने में जारी की जाती है. यह योजना देश में किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक मानी जाती है. इस योजना के तहत पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी कर दी गई थी लेकिन 20वीं किस्त के लिए किसानों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

किस्त जारी करने में क्यों हो रही देरी?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, 20वीं किस्त अब अंतिम प्रोसेसिंग स्टेज में है। अगर सब कुछ सही रहा तो 19 से 20 जुलाई 2025 के बीच ₹2,000 की रकम किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी। इससे पहले रिपोर्ट थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को रिलीज करेंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं, और किसानों की उम्मीद अब अगली तारीख पर टिकी हुई है।

Gold Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, जानें 

कैसे चेक करें खाते में 2000 आए या नहीं?

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट खुलने पर ऊपर दाईं ओर दिए गए “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं.
  • यहां “Know Your Status” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना 12 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो “Know Your Registration Number” ऑप्शन पर जाकर मोबाइल नंबर या आधार नंबर की मदद से इसे प्राप्त कर सकते हैं.
  • इसके बाद “Get OTP” पर क्लिक करें और आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें.
  • OTP डालने के बाद “Submit” बटन दबाएं.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन की पूरी जानकारी और किस्त की स्टेटस दिख जाएगी.

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2019 में शुरू हुई थी। इसके तहत देश के करोड़ों पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की मदद दी जाती है। ये रकम हर चार महीने में ₹2,000 की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। इस योजना का मकसद किसानों को खेती के खर्चों और घरेलू जरूरतों में मदद देना है।

Leave a Comment