Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। समाजहित और हरित पर्यावरण, सेवा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगातार सक्रिय योगदान दे रहे लायंस क्लब द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन के उपरांत रविवार साप्ताहिक बाजार के पास पौधारोपण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने पौधे पालने का संकल्प भी लिया।
क्लब सचिव लायन अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह इस वर्ष का प्रथम वृक्षारोपण है और क्लब द्वारा वर्षभर में कुल 50 पौधे लगाने तथा उन्हें वृक्ष बनने तक पालने का संकल्प लिया गया है। क्लब की नीति मात्र संख्या पर नहीं, गुणवत्ता और संरक्षण पर आधारित है। उक्त आयोजन साप्ताहिक बाजार के पास लायन नमन अग्रवाल के गोदाम परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में लायन दीपेश बोथरा, लायन राजीव जैन, लायन महेश नायक, लायन सुखदेव पान्से , लायन अश्विनी धोटे ,लायन प्रकाश खड़के, लायन नमन अग्रवाल तथा लायन अभिषेक अग्रवाल उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व वर्षों में शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भी वृक्षारोपण किया गया है, जिनमें नेहरू वार्ड स्थित प्राथमिक शाला,मोक्षधाम परिसर, सरकारी अस्पताल परिसर, नगर पालिका परिषद, सिविल लाइन, स्टेशन रोड,माल गोदाम के आसपास का क्षेत्र शामिल है। गौरतलब है कि इन स्थलों पर लगाए गए पौधों में से लगभग 80 प्रतिशत पौधे अब हरे-भरे वृक्षों का रूप ले चुके हैं, जो लायंस क्लब की दीर्घकालीन देखभाल और सतत प्रयासों का प्रतीक हैं।