श्रावण मास के प्रति सोमवार निकल रही भव्य शोभायात्रा
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। पवित्र नगरी में सोमवार शाम ताप्ती तट से भव्य महाकाल बाबा की सवारी निकली जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सत्यनारायण मंदिर से निकली महाकाल बाबा की सवारी प्रदक्षिणा मार्ग होते हुए मुख्य मार्ग से वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ महाकाल बाबा के जयकारे लगाए। इस दौरान बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों से ताप्ती तट गूंज उठा। गाजे बाजे के साथ निकली महाकाल बाबा की सवारी के लोगों ने दर्शन किए साथ ही जगह जगह पालकी पर पुष्प वर्षा भी की गई। सत्यनारायण मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा एवं राहुल शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के प्रति सोमवार महाकाल बाबा की सवारी धूमधाम से निकाली जा रही है। इस पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान संपन्न हो रहे हैं जिसमें पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, रूद्राभिषेक, शिव पूजन एवं दिव्य भस्म आरती सहित महाआरती शामिल है। उन्होने बताया कि पूरे श्रावण मास में प्रति सोमवार भव्य रूप में महाकाल बाबा की सवारी निकाली जाएगी।
BETUL NEWS: महिलाओं ने बिना ऋण के ब्याज वसूली के विरोध में सौंपा ज्ञापन