Betul Samachar/मुलताई। क्षेत्र के ग्राम बाबरबोह में सोमवार को खेत में काम कर रही एक महिला को सांप ने डस लिया। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय कला पति कलीराम उईके खेत में काम कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें सांप ने डस लिया। परिजन ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को मुलताई के शासकीय अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक सर्प दंश से पीड़ित महिला का उपचार किया गया। इधर डॉक्टर ने बताया कि बारिश में सर्प दंश की घटनाएं बढ़ जाती है इसलिए खेतों में काम के दौरान सतर्कता बरतना आवश्यक है, क्योंकि बारिश के मौसम में सांप निकलने की घटनाएँ अधिक हो रही हैं।
युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
वहीं दूसरी और ग्राम दुनावा निवासी एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने जब उसकी हालत खराब होते देखी तो उसे तुरंत दोपहर मुलताई के शासकीय अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवती की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवती द्वारा जहरीला पदार्थ किन कारणों से खाया गया, इसका पता नहीं चल सका है।