Betul Ki Khabar/मुलताई। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत जिले में कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में मुलताई की प्रतिभाशाली छात्रा कु. साक्षी माथनकर को 11,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कु. साक्षी माथनकर जिन्होंने 12वीं कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि माता-पिता और समाज का नाम भी गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें स्व. कुसुमलता देशमुख स्मृति प्रतिभा सम्मान स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह सम्मान प्रतिवर्ष प्रमोद देशमुख बैतूल द्वारा समाज के होनहार विद्यार्थियों को दिया जाता है। सम्मान समारोह के संयोजक रविशंकर पारखे ने बताया कि समाज के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने की यह परंपरा लगातार जारी है। सोमवार को मुलताई स्थित साक्षी के निवास पहुंचकर समाज प्रतिनिधियों ने उन्हें 11,000 रुपये की राशि और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ बारस्कर, नारायण चढोकार, अनिल मानकर, नारायण देशमुख, सुखदेव झरबड़े, दिनेश माथनकर सहित परिजन एवं समाजजन उपस्थित रहे।
Betul Ki Khabar: अब मुख्य मार्ग पर नही लगेगी राखी की दुकानें, पुराने अस्पताल की भूमि तय