तहसील स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न, गांव-गांव में बनेंगे प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Local News/मुलताई । गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में तहसील समन्वय समिति की तहसील स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपजोन समन्वय समिति सदस्य सम्पत राव धोटे एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब राव चिलहाटे की मुख्य उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुलताई तहसील के विभिन्न प्रज्ञा पीठ, शक्ति पीठ, नवचेतना केंद्रों के सक्रिय परिजन, प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। गोष्ठी में तहसील समन्वयक नारायण देशमुख, उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख एवं जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक पांच पंचायत पर एक नवचेतना केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रत्येक पंचायत में गायत्री परिवार के 10-10 कार्यकर्ताओं का मंडल गठित कर, शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा निर्धारित प्रारूप में मंडलों का पंजीयन कराने की रूपरेखा तैयार की गई। गोष्ठी में 28 से 30 सितंबर तक प्रस्तावित ज्योति कलश यात्रा की तैयारियों, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सफल आयोजन एवं प्रत्येक प्रज्ञा पीठ पर कन्या किशोर कौशल शिविर आयोजन की योजना भी बनाई गई। साथ ही हरियाली अमावस्या से गांव-गांव में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाने पर सहमति बनी।

Betul Samachar: विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न, न्यायाधीशों ने दी कानून की जानकारी

गोष्ठी में यादोराव खाड़े, अविनाश खंडाग्रे, गणपति गायकवाड़, रामकिशोर वनखेड़े, मनोहर बड़घरे, मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर, मीरा देशमुख, रेखा पवार, गंगा नरवरे, वासुदेव सूर्यवंशी और नामदेव चिलहाटे सहित अनेक परिजनों ने अपने विचार व्यक्त किए और गायत्री परिवार के सेवा कार्यों में निरंतर सहयोग का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment