ताप्ती ट्रस्ट के सदस्यों से मंदिर निर्माण की योजना के संबन्ध में की चर्चा
Betul Ki Khabar/मुलताई। पवित्र नगरी में शुक्रवार पीडब्ल्यूडी की कार्यपालन यंत्री प्रीति पटेल ने ताप्ती तट स्थित ताप्ती मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मंदिर की स्थिति देखी तथा मंदिर निर्माण की योजना के संबन्ध में ट्रस्ट के सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान ताप्ती तट पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति अजय यादव, महेन्द्र जैन, पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री डीआर करमकार नपा लिपिक जीआर देशमुख, ट्रस्ट के सदस्य चिंटू खन्ना, किशोरसिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यपालन यंत्री से नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने मंदिों के संबन्ध में चर्चा करते हुए उन्हे मंदिर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मंदिर पीछे की ओर से क्षतिग्रस्त होने के कारण परिक्रमा बंद कराया गया है साथ ही आधे मंदिर में बेरिकेट्स लगा दिए गए हैं।
बिसनुर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस दौरान कार्यपालन यंत्री पटेल ने मंदिर निर्माण की योजना के संबन्ध में चर्चा करते हुए बताया कि मंदिर की वर्तमान वस्तुस्थिति की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। ट्रस्ट के अजय यादव तथा चिंटू खन्ना ने कार्यपालन यंत्री पटेल को बताया कि वर्ष 1993 में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था। उन्होंने बताया कि मंदिर का गर्भगृह अलग से बना हुआ है वहीं गर्भगृह के आसपास की छत अलग से बनी हुई है। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि मंदिर जीर्ण शीर्ण होने से मंदिर के नवनिर्माण की रूपरेखा बनाई जा रही है जिसके लिए विभिन्न आर्किटेक्ट की ड्राईंग डिजाईन देखी जा रही है।

