लोगों के आवागमन से हो सकता है गंभीर हादसा
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ग्राम सर्रा एवं हेटी के बीच दहाड़ नदी पर बनी पुलिया पर से इन दिनों बड़ी मात्रा में नदी का पानी जा रहा है। पुलिया पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नही होने से लोगों के आवागमन करने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में बारिश के कारण दहाड़ नदी उफान पर है जिसका पानी पुलिया के उपर से जा रहा है ऐसी स्थिति में पुलिया पर सुरक्षा के प्रबंध होना आवश्यक है। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में पुलिया पर बारिश के दौरान हादसे हो चुके हैं तथा वर्तमान में भी पुलिया खतरनाक स्थिति में है जिससे हादसे की संभावना है। फिलहाल पुलिया से पानी जा रहा है और लोग आवागमन कर रहे हैं इसके साथ ही पुलिया पर से वाहन भी गुजर रहे हैं जिससे पानी के बहाव में दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुलिया से आमला की ओर भी लोगों का आवागमन रहता है तथा प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से पुलिया पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की गई है।
Betul Ki Khabar: पीडब्ल्यूडी की कार्यपालन यंत्री ने किया ताप्ती मंदिर का निरीक्षण

