बारिश में दूषित जल के कारण फैलती है बीमारियां
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। बारिश में दूषित पानी से बीमारियां फैलने के कारण नगर पालिका द्वारा लोगों के घरों में आने वाले नलों के पानी का सेंपल लिया जा रहा है जिसकी जांच की जाएगी। सतर्कता की दृष्टि से नगर पालिका द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि पानी के कारण कोई बीमारी नही फैल सके। बताया जा रहा है कि नलों से आने वाले पानी का सेंपल लेकर नगर पालिका द्वारा लैब में परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे ताकि पानी में हानिकारण बैक्टेरिया का पता चल सके एवं पानी शुद्ध किया जा सके। उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि पानी की फिलहाल नियमित जांच की जा रही है साथ ही नगर पालिका द्वारा पानी स्टाक करने वाले टाकों की भी साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्षाकाल में जल दूषित होने की संभावना बढ़ जाती है जिसके लिए सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा फिल्टर प्लांट से शुद्ध जल की आपूर्ति की जाती है लेकिन बारिश में पानी के दूषित होने की संभावना बनी रहती है जिसके लिए नलों से आने वाले पानी का सेंपल लिया जा रहा है।
दहाड़ नदी की पुलिया पर से जा रहा पानी, सुरक्षा के प्रबंध नहीं

