“”एक वृक्ष सैकड़ो प्राणीयो का जीवन आधार – मधु चौहान””
“”पांच दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ सफल समापन””
BETUL NEWS/आठनेर :- पाँच दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का ब्लॉक आठनेर का समापन कार्यक्रम उत्साह,संकल्प और सहभागिता के समन्वय के साथ मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद आठनेर के निर्देशन में ग्राम ठेसका में संपन्न हुआ।कांवला सेक्टर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सावंगी के द्वारा ग्राम ठेसका में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अंतिम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दिनेश माकोड़े ने उपस्थित नवांकुर सखीयों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता ने इस कार्यक्रम को एक प्रेरणादायी और अनुकरणीय आयोजन में बदल दिया है। यह यात्रा सिर्फ पौधारोपण तक सीमित नहीं रही है बल्कि यह हर नागरिक में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी जगाने का माध्यम भी बन गई है। “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा ” मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा मातृशक्तियों की सक्रिय भागीदारी से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मजबूत कदम है।मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद आठनेर की विकासखंड समन्वयक मधु चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वृक्ष सैकड़ों प्राणियों का जीवन आधार बनता है।पेड़-पौधे न केवल कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वायुमंडल को शुद्ध करते हैं,बल्कि मिट्टी के कटाव को रोकते है।वृक्षारोपण से वन्यजीवों को प्राकृतिक आवास मिलता है, पक्षियों को बसेरा और मानव को जल, इमारती लकड़ी, छाया, फल, औषधीयां सहित जीवनदायिनी हवा मिलती है। इसलिए इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया है।
Betul Breaking News: रविवार को झरने में डूबे पीयूष का शव सोमवार सुबह मिला
प्रत्येक नवांकुर सखी को न्यूनतम ग्यारह पौधे का संरक्षण एवं संवर्धन करने का दायित्व दिया गया है। निश्चित रूप से “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ,हरा-भरा और स्वस्थ पर्यावरण देने की दिशा में एक मजबूत पहल सिद्ध होगी।कार्यक्रम के अंतर्गत नवांकुर सखीयों की हरियाली यात्रा का ग्राम से सिर पर कलश,हाथों में पौधों एवं भजन गाते हुए प्रारंभ हुई जिसका समापन ग्राम के हनुमान मंदिर में किया गया।मंदिर प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण किया गया।सभी उपस्थित नवांकुर सखीयों एवं ग्रामीणों को बिल्वपत्र के अंकुरित बीज, फलदार एवं छायादार पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं रोपित पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के संकल्प के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच संतोषी धुर्वे, पंच पूनम धुर्वे, साधुराम उइके, सोहन आहके, भाऊराव आहके, हीरामन आहके, ग्राम महिला समूह की अध्यक्ष मंजू आहके,रामरती आहके, हिरावन्ती आहके, जिल्लोबाई आहके, सुनीता आहके, लीला उइके, नीलवंती आहके ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ठेसका के सदस्य, सी एम सी एल डी पी छात्रो सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता आशुतोष सिंह चौहान एवं आभार प्रदर्शन दिलीप आहके द्वारा किया गया।

